• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोटा में 48 घंटे में दूसरी खुदकुशी, जेईई की तैयारी कर रहे बिहार के लड़के का शव कमरे में मिला।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

  देश का सबसे बड़ा ‘कोचिंग हब’ माने जाने वाला कोटा अब ‘सुसाइड हब’ बन चुका है। अभी उत्तर प्रदेश के मनजोत सिंह की आत्महत्या का मामला सुलझा भी नहीं था कि शनिवार, 05 अगस्त को यहां एक और छात्र के सुसाइड करने की खबर सामने आई है। बिहार के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र भार्गव मिश्रा ने फांसी लगा ली। इस साल में कोटा में कोचिंग ले रहे छात्र की आत्महत्या का यह 20वां मामला है।

मृतक की पहचान चंपारण जिले के  निवासी भार्गव मिश्रा के रूप में की गई है। पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के अनुसार, भार्गव इसी साल अप्रैल माह में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की कोचिंग के लिए कोटा आया था। छात्र, कोटा के महावीर नगर इलाके में एक आवासीय मकान में किराए पर रहता था।

भार्गव के पिता के अनुसार, उनका बेटा शुक्रवार दोपहर से अपने परिवार के सदस्यों का फोन नहीं उठा रहा था, जिससे उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ। पीजी मालिक जब छात्र के कमरे तक गया तो कमरे का दरवाजा बंद था, दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, तब मालिक ने दरवाजा तोड़ा तो छात्र मृत मिला।

पुलिस का कहना है कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है छात्र ने सुबह ही खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है परिजनों के आने के बाद छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल छात्र की आत्महत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *