सारस न्युज टीम, खगड़िया।
बिहार के खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोरबा गांव में शनिवार को ठनका गिरने से मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका सहोरबा गांव निवासी घुघल चौधरी की 35 वर्षीया पत्नी सुधो देवी और बेटी 12 साल की साबो कुमारी बताई जा रही है। इस घटना में एक अन्य गांव की बेचन चौधरी की बेटी मौसम कुमारी के घायल होने की सूचना मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव की कई महिला और लड़कियां सहोरबा गांव के बाहर बहियार में मूंग तोड़ने गई हुई थी। इसी दौरान शाम चार बजे तेज ठनका के साथ बारिश होने लगी। ठनका के चपेट में आने से मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में मातम फैल गया। इसके बाद दोनों शवों को खेत से उठाकर घर लाया गया। इस बीच शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। इधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।