Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया के योगीटोला में टोटो से 34 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

गलगलिया पुलिस ने शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के योगीटोला पथ से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि पश्चिम बंगाल से शराब की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के आदेशानुसार स०अ०नि० सुदर्शन सिंह व प्रभात राय पुलिस बल के साथ योगीटोला पहुँचे। तभी ई- रिक्शा को बंगाल की ओर से आते देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख ई- रिक्शा खड़ा कर चालक भागने का असफल प्रयास किया मगर पुलिस बल के सहयोग से उसे दबोच लिया गया। वहीं ई -रिक्शा का विधिवत तलाशी लिया गया और तलाशी के क्रम उसके सीट के नीचे बैटरी रखने वाले बॉक्स में रखी करीब 34 बोतलों में 18.690 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया । बताया गया कि गिरफ्तार टोटो चालक सहाबुद्दीन (56) पिता – स्व० मजिरूद्दीन, साकिन – भातगाँव, थाना- गलगलिया जिला – किशनगंज का निवासी है। वहीं इस मामले में ई- रिक्शा के साथ शराब जब्त कर पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध गलगलिया थाना में उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। अवैध शराब के विरुद्ध इस छापेमारी में सिपाही (71) पप्पु कुमार दास , महिला सिपाही-164 रूबी कुमारी एवं 106 पुजा कुमारी, गृह रक्षक उत्पाद बल सिपाही-5919 वरूण कुमार यादव एवं 7378 बिजेन्द्र मंडल,चौकीदार नरेश चंद्र दास शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *