सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के शिकारी बस्ती में मानसिक बीमारी से जूझ रही एक महिला ने मंगलवार को अपने मायके में जहरीला पदार्थ खाकर खुदखुशी कर ली। खुदखुशी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि परिजनों व गवाहों के अनुसार महिला लंबे समय से मानसिक रूप से विच्छिप्त बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार मृत महिला सरोजना देवी पति-चंदन यादव विच्छिप्त होने के कारण अपने मायके शिकारी बस्ती वार्ड नं- 14 थाना गलगलिया में ही रहती थी। ग्रामीणों ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं रहने के कारण प्रत्येक दिन घंटो एकांत में रहती थी। घटना की सूचना गलगलिया पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाना के पीएसआई मन्नू कुमारी ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी ने बताया कि महिला मानसिक तनाव में थी। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं घटना को लेकर यूडी कांड दर्ज कर ली गई है।