सारस न्यूज, गलगलिया।
गलत नियत से आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर आदिवासी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। आदिवासी समाज के आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने अपने पारंपरिक हथियार तीर धनुष के साथ आज शुक्रवार को गलगलिया थाने में जमा हुए, और अब तक आरोपी धीरज की गिरफ्तारी नही होने को लेकर विरोध जताया एवं आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर मौजूद गलगलिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जंगली मंडल, कांड के अनुसंधानकर्ता प्रभात राय सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझाते हुए जल्द गिरफ्तारी होने का आश्वासन दिया, जिससे वो लोग जल्द ही मान गए।
जानकारी मिली कि विगत दिनों गलगलिया थाना क्षेत्र के बन्दरबाड़ी गाँव निवासी 28 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ हाथीडुबा के एक युवक ने गलत नियत से छेड़छाड़ किया था। जिसके बाद पीड़िता द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 12 जुलाई 2022 की शाम 06 बजे वो घर से निकल कर खेत की ओर गाय लाने गई थी तभी रास्ते में बंद पड़ा प्लाई फैक्ट्री के पास सुनसान जगह देखकर धीरज पासवान (26 वर्ष) पिता-रामजप्पो पासवान साकिन-हाथीडुबा, थाना-गलगलिया जिला-किशनगंज पीछे से उसके मुँह को दबाकर जबरदस्ती घसीटते हुए केला बगान की ओर ले जाने लगा इस दौरान पीड़िता के कपड़े फाड़कर उसे अर्धनग्न कर दिया। जब पीड़िता ने चिल्ला कर शोर मचाया तो युवक धीरज पासवान ने उसे जान से मार देने की धमकी दिया। पीड़िता किसी तरह युवक को धक्का मुक्की कर मुख्य सड़क पर आने में सफल हुई और शोर मचाने लगी। जिससे आरोपी धीरज पासवान ने मंदिर के पास रखे मोटरसाइकिल से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 13 जुलाई को कांड सं- 34/22 दर्ज कर फराफ़ आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है। वहीं 20 दिनों से गिरफ्तारी नही होने से लगभग 200 से अधिक लोग आदिवासी समुदाय थाना परिसर में घुसकर विरोध जताया। उनकी मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर उसे सजा दी जाए।