गलगलिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में महाल चौकीदार के सूचना पर मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के खसीडांगी गाँव में स्वान दस्ता की मदद से प्रतिबंधित शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा उत्पाद बल के साथ अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 10 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी महिला को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए एएसआई शाहनवाज खान ने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही थी तभी माहाल चौकीदार से सूचना मिली कि खोसी डांगी गाँव में एक महिला द्वारा घर में शराब का बिक्री किया जाता है। सूचना के तुरंत बाद शाम करीब 3:30 बजे सूचना वाले स्थान पर विधिवत छापेमारी किया गया तो पुलिस को देख महिला भागने लगी, मगर महिला पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का नाम पता पूछने पर वह अपना नाम मुन्नी बास्की पति- राजू मुर्मू बताया। वहीं घर की तलाशी में उजला रंग का गैलन में बक्सा के पिछे छिपा कर रखा गया 10 लीटर शराब बरामद हुआ। एएसआई शाहनवाज खान ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबन्दी लागू है और अवैध रूप से शराब का क्रय – विक्रय करना संज्ञेय अपराध है। जिससे पकड़े गए उक्त महिला कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत कांड सं-12/23 दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत उसे जेल भेज दिया गया।
स्वान दस्ता का सहारा लेकर नकेल कसेगी पुलिस
शाहनवाज खान ने बताया कि शराब के कारोबारियों एवं शराबियों पर नकेल कसने के लिए अब स्वान दस्ता का सहारा लिया जा रहा है। क्षेत्र में शराब विक्रेताओं एवं शराबियों की अब खैर नहीं रहेगी। कहा कि इस छापेमारी अभियान के दौरान सिपाही पप्पू कुमार दास , गिरिश कुमार , महिला सिपाही शांति कुमारी , ममता कुमारी एवं चौकिदार 2/3 जमालुद्दीन सहित श्वान दास्ता एवं उत्पाद बल शामिल थे।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में महाल चौकीदार के सूचना पर मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के खसीडांगी गाँव में स्वान दस्ता की मदद से प्रतिबंधित शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा उत्पाद बल के साथ अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 10 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी महिला को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए एएसआई शाहनवाज खान ने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही थी तभी माहाल चौकीदार से सूचना मिली कि खोसी डांगी गाँव में एक महिला द्वारा घर में शराब का बिक्री किया जाता है। सूचना के तुरंत बाद शाम करीब 3:30 बजे सूचना वाले स्थान पर विधिवत छापेमारी किया गया तो पुलिस को देख महिला भागने लगी, मगर महिला पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का नाम पता पूछने पर वह अपना नाम मुन्नी बास्की पति- राजू मुर्मू बताया। वहीं घर की तलाशी में उजला रंग का गैलन में बक्सा के पिछे छिपा कर रखा गया 10 लीटर शराब बरामद हुआ। एएसआई शाहनवाज खान ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबन्दी लागू है और अवैध रूप से शराब का क्रय – विक्रय करना संज्ञेय अपराध है। जिससे पकड़े गए उक्त महिला कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत कांड सं-12/23 दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत उसे जेल भेज दिया गया।
स्वान दस्ता का सहारा लेकर नकेल कसेगी पुलिस
शाहनवाज खान ने बताया कि शराब के कारोबारियों एवं शराबियों पर नकेल कसने के लिए अब स्वान दस्ता का सहारा लिया जा रहा है। क्षेत्र में शराब विक्रेताओं एवं शराबियों की अब खैर नहीं रहेगी। कहा कि इस छापेमारी अभियान के दौरान सिपाही पप्पू कुमार दास , गिरिश कुमार , महिला सिपाही शांति कुमारी , ममता कुमारी एवं चौकिदार 2/3 जमालुद्दीन सहित श्वान दास्ता एवं उत्पाद बल शामिल थे।
Leave a Reply