इंडो-नेपाल बॉर्डर के गलगलिया-भद्रपुर मेची पुल से नेपाल पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया है। झापा जिला पुलिस के डीएसपी खगेंद्र प्रसाद रिजाल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति 28 वर्षीय संजरी खातून है, जो भारत के पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर दलखोला शिखरपुर की रहने वाली है और वर्तमान में अर्जुनधारा नगर पालिका-6 स्थित महानंद चौक में रहती है। बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे भद्रपुर-गलगलिया मेची पुल पर तैनात सशस्त्र व नेपाली पुलिस के द्वारा भारत से नेपाल की ओर पैदल जा रही संजरी खातून की जांच के दौरान 6.4 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया। ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार महिला को आवश्यक कार्रवाई हेतु झापा जिला पुलिस कार्यालय में रखा गया है।
आसानी से पार कर लेते हैं भारतीय सीमा:
गलगलिया से भातगाँव व ड़ेंगूजोत होकर नेपाल में ब्राउन शुगर की तस्करी बढ़ गई है। ये तस्कर बिना पकड़ में आये भारतीय सीमा व चेक पोस्ट को आसानी से पार कर लेते हैं मगर जैसे ही नेपाल में प्रवेश कर मेची पुल पर चढ़ते हैं कि पुल पर तैनात पुलिस व सशत्र के हत्थे चढ़ जाते हैं। दो दिन पूर्व भी इसी तरह हेलमेट के भीतर ब्राउन शुगर छिपा कर ला रहे दो युवकों को गलगलिया-भद्रपुर मेची पुल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक गलगलिया से ब्राउन शुगर खरीद एसएसबी भातगाँव चेकपोस्ट होते हुए नेपाल जा रहे थे तभी पुल पर तैनात नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
विजय कुमार गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
इंडो-नेपाल बॉर्डर के गलगलिया-भद्रपुर मेची पुल से नेपाल पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया है। झापा जिला पुलिस के डीएसपी खगेंद्र प्रसाद रिजाल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति 28 वर्षीय संजरी खातून है, जो भारत के पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर दलखोला शिखरपुर की रहने वाली है और वर्तमान में अर्जुनधारा नगर पालिका-6 स्थित महानंद चौक में रहती है। बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे भद्रपुर-गलगलिया मेची पुल पर तैनात सशस्त्र व नेपाली पुलिस के द्वारा भारत से नेपाल की ओर पैदल जा रही संजरी खातून की जांच के दौरान 6.4 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया। ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार महिला को आवश्यक कार्रवाई हेतु झापा जिला पुलिस कार्यालय में रखा गया है।
आसानी से पार कर लेते हैं भारतीय सीमा:
गलगलिया से भातगाँव व ड़ेंगूजोत होकर नेपाल में ब्राउन शुगर की तस्करी बढ़ गई है। ये तस्कर बिना पकड़ में आये भारतीय सीमा व चेक पोस्ट को आसानी से पार कर लेते हैं मगर जैसे ही नेपाल में प्रवेश कर मेची पुल पर चढ़ते हैं कि पुल पर तैनात पुलिस व सशत्र के हत्थे चढ़ जाते हैं। दो दिन पूर्व भी इसी तरह हेलमेट के भीतर ब्राउन शुगर छिपा कर ला रहे दो युवकों को गलगलिया-भद्रपुर मेची पुल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक गलगलिया से ब्राउन शुगर खरीद एसएसबी भातगाँव चेकपोस्ट होते हुए नेपाल जा रहे थे तभी पुल पर तैनात नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
Leave a Reply