विजय कुमार गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
हेलमेट के भीतर ब्राउन शुगर छिपाकर ला रहे दो युवकों को गलगलिया-भद्रपुर मेची पुल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक गलगलिया से ब्राउन शुगर खरीद एसएसबी भातगाँव चेकपोस्ट होते हुए नेपाल जा रहे थे तभी पुल पर तैनात नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिला पुलिस कार्यालय झापा के अनुसार, मेचीनगर नगर पालिका-15 के 36 वर्षीय विजयकुमार राजवंशी और 26 वर्षीय सुमन राजवंशी को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि बुधवार की शाम करीब 05 बजे गलगलिया-भद्रपुर मेची पुल पर तैनात टीम को भारत से नेपाल की ओर आ रही मोटरसाइकिल संख्या (मे 6 प 8688) को संदेह के आधार पर रोकी गई और जांच करने पर पुलिस को चालक विजय कुमार के हेलमेट के अंदर काले प्लास्टिक में छुपाया गया 02 ग्राम 950 मिलीग्राम ब्राउन शुगर मिला।
पुलिस कार्यालय झापा के डीएसपी खगेंद्र प्रसाद रिजाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को जिला पुलिस कार्यालय झापा में रखा गया है।