विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
अजगर, नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और अगर सामने आ जाए तो होश उड़ जाते हैं। गलगलिया से सटे बंगाल के ड़ेंगूजोत आदिवासी टोला में एक पेड़ के ऊपर करीब 13 फुट लम्बे व विशालकाय अजगर सांप को देखकर लोग चकित रह गए। अजगर सांप देखे जाने की खबर फैलते ही कुछ ही देर में वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने अजगर के पेड़ पर होने का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। ग्रामीणों ने टुकुड़िया झाड़ वन विभाग कार्यालय को खबर की। जानकारी मिलने के घंटों बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर कार्यालय ले आई है। टुकुड़िया झाड़ रेंजर ऑफिसर प्रमित लाल ने बताया कि ड़ेंगूजोत ग्रामीणों द्वारा गांव में अजगर की सूचना मिलने पर वनकर्मी टीम उसे पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि इस अजगर की लंबाई लगभग 13 फुट और वजन लगभग 30 किलो का है। बताया कि अजगर एक संरक्षित रेप्टाइल है। कानूनन उसे मारा नही जा सकता है। इसलिए स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगली क्षेत्र में छोड़ा गया है।
