सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
जिले में एक के बाद एक हो रही हत्याएं और लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग सवालों के घेरे में है। वहीं एक बार फिर बाइक सवार अपराधियों ने दर्जनों राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पूरे मुजफ्फरपुर में दहशत फैला दी है। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट की है, जहां शनिवार की रात दो बाइक पर सवार चार अपराधी रेस्टोरेंट पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी।
आपको बता दें कि जिस समय अपराधियों द्वारा रेस्टोरेंट पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया उस समय रेस्टोरेंट के अंदर तकरीबन दर्जनों लोग बैठकर खाना खा रहे थे। कुछ लोगों ने टेबल के नीचे छुप कर किसी तरह अपनी जान बचाई। बीते महीने मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा स्थित मारबाड़ी स्कूल के पास बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने गोली बारी की घटना को अंजाम दे शहर के जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष साही सहित चार लोगों को मौत की नींद सुला दी थी, जिसके बाद एक बार पुनः मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में स्थित एक रेस्टोरेंट पर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों द्वारा दर्जनों राउंड फायरिंग की गई है।
मुजफ्फरपुर पुलिस इस पूरे घटनाक्रम का उद्भेदन कब तक और किस तरह कर पाती है यह देखना अभी बाकी है। वही मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट पर बाइक सवार अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य दर्जनों राहुल फायरिंग की है। हालांकि अपराधियों ने किसी को टारगेट करके गोली नही चलाई है बावजूद इसके घटना बड़ी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।