सारस न्यूज, सिवान।
सिवान में फायरिंग की घटना हुई है। पूरा किला वार्ड संख्या 35 में बीती रात अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की। पूर्व वार्ड पार्षद मंसूर आलम के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। अचानक हुए फायरिंग से मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस की दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात शहर के वार्ड संख्या 35 में पूर्व वार्ड पार्षद मंसूर आलम के घर पर कुछ बाइक सवार बदमाश अचानक पहुंचे और फियरिंग करने लगे। बदमाशों ने फायरिंग कर पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दिया। फायरिंग से मोहल्ले के लोग घबड़ा गये और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक बदमाश मौके से परार हो गये थे। बताया जाता है कि तीन गोली फायर की गई है।