सारस न्यूज, मोतिहारी।
मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है और इस कड़ी में उसने बैंक लूट में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है और साथ मे लूटे गए रुपयों में से दो लाख कैश, एक पिस्टल, कारतूस व करीब डेढ़ किलो मादक पदार्थ को भी बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों चकिया के आईसीआईसीआई बैंक से करीब 48 लाख रुपये की लूट हुई थी। जिसके लिए जिले के अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई गई थी और इस टीम ने कांड का सफल उदभेदन करते हुए घटना के मास्टर माइंड सहित इसमें शामिल चार अपराधियो को भी एक पिस्टल, कारतूस, टैब, मादक पदार्थ सहित लूट के दो लाख रुपये बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस लूट की बचे हुए रकम को बरामद कर लिया जाएगा। सभी अपराधी विभिन्न थाना क्षेत्र के है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना का मास्टर माइंड रंजीत कुमार कुशवाहा उर्फ त्रिवेदी मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसपर बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट व कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।