सारस न्यूज, गलगलिया।
चुरली के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में गुरुवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पॉलिटेक्निक प्राचार्य चितरंजन प्रसाद मौजूद रहे। इस दौरान कुल 18 पास आउट प्रशिक्षुओं को उनके नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट मार्कशीट देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी छात्रों को उनके कॅरियर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में किस-किस प्रतिष्ठान में या किस किस फील्ड में अपना कॅरियर बना सकते हैं। अपने संबोधन में मुख्यातिथि चितरंजन प्रसाद ने समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत, लगन व इच्छाशक्ति से आगे बढ़ते हुए उसे पाने के लिए प्रयासरत रहने का मूल मंत्र दिया गया। इस मौके पर प्राचार्य गौरव कुणाल मुख्य अतिथि पॉलिटेक्निक प्राचार्य चितरंजन प्रसाद, विद्युत एसडीओ ठाकुरगंज, शिक्षा प्रकोष्ठ अरुण सिंह आईटीआई प्रशिक्षण प्रभारी वरुण ठाकुर सहित ग्रामीण विजय कुमार, मोहम्मद इंजमामुल हक, संजीव कुमार, राहुल कुमार एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
