• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छपरा में अनियंत्रित स्कार्पियो के नहर में पलटने से चालक सहित पांच लोगों की मौत, श्राद्ध कार्यक्रम से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा।

By

Aug 25, 2023 #हादसा

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

सारण जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां बीती रात को एक अनियंत्रित स्कार्पियो के नहर में गिर जाने से चालक सहित स्कार्पियो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार लोग गोपालगंज जिले में एक श्राद्ध कार्यक्रम से होकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान रात को मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिससे स्कार्पियो में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जिंदा बच गया जिसने जैसे तैसे नहर से बाहर निकलकर स्कार्पियो डूबने की सूचना गांव वालों को दी।

मृतक व्यक्तियों की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी स्वर्गीय रतन साह के 65 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साह बताई गई है। वहीं अन्य मृतकों में उसका दामाद गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सनवलिया गांव निवासी कपिलदेव साह का 45 वर्षीय पुत्र लालबाबू साह, एकडेरवा गांव निवासी स्कार्पियो चालक सह मलिक स्व मंगलदेव प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र सुरज प्रसाद, सनवलिया गांव के स्व रविन्द्र नाथ सिंह का 52 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह, पतिराम साह का 14 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है।

बगही से वापस लौटने के दौरान उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर मशरक थाना अंतर्गत कर्ण कुदरिया नहर में पलट गई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *