सारस न्यूज, वेब डेस्क।
सारण जिले में बैखौफ हुए अपराधियों ने एक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो एजेंसी संचालक को दुकान बंद करके घर लौटने के क्रम डेरनी थाना क्षेत्र के खिडिकिया पुल के समीप रास्ते में ही गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारकर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर झारी टोला पीठा घाट निवासी अवधेश राय के 24 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार के रूप में हुई। घटना के संबंध में एजेंसी संचालक ने बताया कि सोमवार की शाम को वह अपनी एजेंसी बंद कर अपने एक स्टाॅफ के साथ परसा सुतिहार पथ से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान डेरनी थाना क्षेत्र के खिड़कियां पुल के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनकी बाइक से आगे निकल गए। बाइक पर सवार एक अपराधी ने पिछे मुड़कर युवक को गोली मार दी। गोली युवक की हथेली पर लगी जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया घटना के बाद युवक को उपचार के लिए परसा चिकित्सालय में ले जाया गया जहां युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन में जुट गई है।