सारस न्यूज टीम, पटना।
लालू यादव के 16 ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। करीब 13 घंटे की छापेमारी के बाद जब सीबीआई टीम राबड़ी आवास से बाहर निकली आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। सीबीआई के अधिकारियों को सुरक्षित निकालने के लिए खुद राबड़ी देवी बेटे तेज प्रताप के साथ घर के बाहर आकर नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराया। शांत कराने के दौरान राबड़ी देवी भी अपना आपा खो बैठीं और एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इससे पहले आरजेडी ने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी के साथ पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के अलावा मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर, हाजीपुर के रेलवे जोन में नौकरी पाने वाले 12 लोगों को नामजद किया है।
बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित राबड़ी आवास पर करीब 13 घंटे तक छापेमारी चली। छापेमारी के बाद सीबीआई के अधिकारी राबड़ी आवास के बाहर निकले तो पहले से मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की गाड़ी पर हमला बोल दिया। राबड़ी आवास से बाहर निकलते ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस बल ने मुश्किल से सीबीआई अधिकारियों को बचाते हुए गाड़ी के अंदर बिठाया और बाहर निकाला। सीबीआई के अधिकारियों को सुरक्षित निकालने के लिए खुद राबड़ी देवी बेटे तेज प्रताप के साथ घर के बाहर आकर नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराया। शांत कराने के दौरान राबड़ी देवी भी अपना आपा खो बैठीं और एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में राबड़ी देवी और तेज प्रताप ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाया, उसके बाद ही वे लोग शांत हुए, तब जाकर सीबीआई अधिकारी राबड़ी आवास से सुरक्षित बाहर निकले।
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़ा है मामलाअधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के अलावा मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर, हाजीपुर के रेलवे जोन में नौकरी पाने वाले 12 लोगों को नामजद किया है। केंद्रीय एजेंसी ने रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में 23 सितंबर 2021 को प्रारंभिक जांच दर्ज की थी। रेलवे अधिकारियों ने अनुचित जल्दबाजी में आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर उम्मीदवारों को ‘ग्रुप डी’ पदों पर वैकल्पिक तौर पर नियुक्त किया गया था। बाद में “इसके बदले में व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों की ओर से अपनी भूमि हस्तांतरित करने पर उन्हें नियमित कर दिया गया।
सीबीआई ने लालू के खिलाफ दर्ज किया नया मामलासीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 2004-09 में रेलवे में ‘ग्रुप डी’ की नौकरियों के बदले पटना में एक लाख वर्ग फुट जमीन कथित तौर पर लेने के आरोप में एक नई प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह मामला तब का है जब संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (संप्रग) सरकार के दौरान लालू रेल मंत्री थे। सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के 18 मई को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एजेंसी ने लालू यादव, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य आरोपियों के दिल्ली, पटना और गोपालगंज परिसरों में 16 स्थानों पर तलाशी की