• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जलवायु परिवर्तन विषय पर, जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वधान में यूनिसेफ परियोजना अंतर्गत जलवायु परिवर्तन विषय पर जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, रचना भवन डीआरडीए किशनगंज के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुशांत गोप, श्यामनंद झा शिक्षाविद, पर्यावरणविद राकेश कुमार व रंजीत कुमार, पूर्व जिला परियोजना पदाधिकारी मोहम्मद कैसर आलम, एनजीओ प्राचार्य इंसान कॉलेज किशनगंज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व विषय प्रवेश पर परिचर्चा मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक के द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों से 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया और जलवायु परिवर्तन विषयों पर वक्ताओं द्वारा वृक्षारोपण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण आदि विषयों पर बारी बारी से अपने विचार रखे। मुख्य वक्ताओं के रूप में श्यामनंद झा ने कविता के माध्यम से इस जल संरक्षण एवं पर्यावरण परिवर्तन पर विशेषकर युवाओं को आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित किया और सभी युवाओं ने अपनी अपनी सहमति प्रदान की।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि सभी युवाओं को वर्तमान परिस्थिति में जो जलवायु में छेड़छाड़ हो रही है, इसको रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पर्यावरणविद राकेश कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए आह्वान किया। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उक्त कार्यक्रम को सभी प्रखंड के ग्राम पंचायतों में, सभी युवा बढ़ चढ़कर काम करने के लिए और अपनी सहभागिता देने के लिए वचनबद्ध रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको का भरपूर सहयोग रहा। मनोज कुमार सिंह, कुशेश, निदा, ऐनुल, जालंधर, अभिषेक तथा अन्य युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में सभी अतिथियों का एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन, मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक के द्वारा दिया गया।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *