• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला परिषद की बैठक में छाया रहा टेढ़ागाछ की जन समस्याओं का मुद्दा। भवन हीन विद्यालयों में भवन निर्माण कराने की मांग।

सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।

जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो से जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने जिला परिषद की बैठक में टेढ़ागाछ प्रखंडाधीन के जनसमस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से जिला परिषद की बैठक में रखा। जिसमें भूमि प्राप्त भवन हीन विद्यालयों में भवन निर्माण कराने की मांग की गई है। बताते चलें कि नव प्राथमिक विद्यालय धोकड़झाड़ी, नव प्राथमिक विद्यालय सिरपुटोला बीबीगंज, प्राथमिक विद्यालय मालीटोला, नव प्राथमिक विद्यालय दर्जन टोला, नव प्राथमिक विद्यालय ठौवापाड़ा, नव प्राथमिक विद्यालय फोहीदटोला, नव प्राथमिक विद्यालय सुंदरबाड़ी, नव प्राथमिक विद्यालय वीणाटोला भेलागुड़ी, नव प्राथमिक विद्यालय, जल्लादी टोला, नव प्राथमिक विद्यालय चरकपाड़ा, नव प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला भेलागुड़ी में भवन निर्माण कराने की मांग विभाग से की गई है।

वहीं उच्च विद्यालय बीबीगंज में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षक प्रतिनियुक्ति की मांग व छात्रों की पढ़ाई लिखाई के हित को देखते हुए की गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाकोल विगत दिनों रेतुआ नदी में विलीन हो चुका था। उसे मध्य विद्यालय बगुलाहागी में शिफ्ट कराने की मांग की गई है।

टेढ़ागाछ में चरमराई विद्युत व्यवस्था को देखते हुए निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग विभाग से की। किसानों की बदहाल सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली से चलने वाली सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग जिला परिषद के तरफ से बैठक में किया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत चिल्हनियां एवं कालपीर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा द्वारा किए गए थे। जिसमें मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितता एवं राशि के दुरुपयोग को देखते हुए जांच की मांग बैठक में किया गया।

टेढ़ागाछ की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र बेणुगढ़ में जर्जर भवन निर्माण के साथ-साथ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बीबीगंज में स्वास्थ्य कर्मियों को बहाल करने की मांग बैठक में किया गया। बाढ़ में जहां सड़क व पुल ध्वस्त हुआ था वहां पुल निर्माण कराने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed