ठाकुरगंज के चुरलीहाट में आयोजित बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच आयोजित, मालागाछ, किशनगंज एवं पोठिया की टीम हुई विजयी, अगले राउंड में किया प्रवेश।
शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट के खेल मैदान में चल रहे छठा 15 दिवसीय बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच आयोजित किए गए। सर्वप्रथम टूर्नामेंट का दुसरा मैच चुनीलाल जोत फुटबॉल क्लब बनाम मालागच्छ फुटबॉल क्लब (बंगाल) के बीच खेला गया जिसमें मालागच्छ फुटबॉल क्लब (बंगाल) ने चुनीलाल जोत फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का तीसरा मैच किशनगंज फुटबॉल क्लब बनाम श्यालमुनी फ्रेंड्स क्लब ठाकुरगंज के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में किशनगंज फुटबॉल क्लब ने श्यालमुनी फ्रेंड्स क्लब ठाकुरगंज को 1-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश किया।
वहीं टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में पोठिया मांझी फुटबॉल क्लब ने वीरटोला फ्रेंड्स क्लब पथरिया को 3- 0 से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया। शुक्रवार को आयोजित तीन मैचों में क्रमशः गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं कुकुरबाघी पंचायत के मुखिया भगत पहान, पंसस अजीत राम एवं उपसरपंच बिट्टू सिंह तथा आरएसएस के जिला कार्यवाह देवदास आदि ने अतिथि के रुप में शामिल होकर उक्त मैचों को संचालन के लिए अपनी महती भूमिका निभाई।
वहीं मैच में रेफरी की भूमिका फीफा पैनल के लक्ष्मण हेमब्रम और परिमल हेमब्रम ने निभाई। वही लाइंस मैन में सनातन सोरेन व रवि दास टुडू थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश धनुका, वनवासी कल्याण आश्रम के हित रक्षा प्रमुख (उत्तर भारत) अजय सिंह, संयोजक सुनील कुमार सहनी, उमेश ठाकुर, सह संयोजक चंदन कुमार, राजेश किस्कू, मुकेश हेंब्रम, शिवशंकर महतो, अर्जुन हेंब्रम, बिनोद मरांडी, मोहन मुर्मू, संतोष हांसदा आदि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट के खेल मैदान में चल रहे छठा 15 दिवसीय बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच आयोजित किए गए। सर्वप्रथम टूर्नामेंट का दुसरा मैच चुनीलाल जोत फुटबॉल क्लब बनाम मालागच्छ फुटबॉल क्लब (बंगाल) के बीच खेला गया जिसमें मालागच्छ फुटबॉल क्लब (बंगाल) ने चुनीलाल जोत फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का तीसरा मैच किशनगंज फुटबॉल क्लब बनाम श्यालमुनी फ्रेंड्स क्लब ठाकुरगंज के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में किशनगंज फुटबॉल क्लब ने श्यालमुनी फ्रेंड्स क्लब ठाकुरगंज को 1-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश किया।
वहीं टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में पोठिया मांझी फुटबॉल क्लब ने वीरटोला फ्रेंड्स क्लब पथरिया को 3- 0 से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया। शुक्रवार को आयोजित तीन मैचों में क्रमशः गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं कुकुरबाघी पंचायत के मुखिया भगत पहान, पंसस अजीत राम एवं उपसरपंच बिट्टू सिंह तथा आरएसएस के जिला कार्यवाह देवदास आदि ने अतिथि के रुप में शामिल होकर उक्त मैचों को संचालन के लिए अपनी महती भूमिका निभाई।
वहीं मैच में रेफरी की भूमिका फीफा पैनल के लक्ष्मण हेमब्रम और परिमल हेमब्रम ने निभाई। वही लाइंस मैन में सनातन सोरेन व रवि दास टुडू थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश धनुका, वनवासी कल्याण आश्रम के हित रक्षा प्रमुख (उत्तर भारत) अजय सिंह, संयोजक सुनील कुमार सहनी, उमेश ठाकुर, सह संयोजक चंदन कुमार, राजेश किस्कू, मुकेश हेंब्रम, शिवशंकर महतो, अर्जुन हेंब्रम, बिनोद मरांडी, मोहन मुर्मू, संतोष हांसदा आदि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a Reply