• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में मक्का उत्पादक किसानों के साथ किसान मैत्री सेमिनार आयोजित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 54 किसानों को किया गया पुरुस्कृत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया में मक्का आधारित संचालित रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड के प्रांगण में जिले सहित सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों के मक्का उत्पादक किसानों के साथ किसान मैत्री सेमिनार कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु पुर्व से घोषित सबसे अधिक मक्का बेचने वाले किसान आकाश भगत को प्रथम पुरुस्कार ट्रेक्टर वाहन से पुरुस्कृत किया गया। वहीं तीन किसान मो अशफाक, मो जमालुद्दीन एवं मो आजाद आलम को द्वितीय पुरुस्कार मोटर साइकिल प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। वहीं अन्य 50 किसानों को टीवी, रेफ्रीजीटर, एसी आदि अन्य पुरुस्कारों से पुरुस्कृत किया गया। इससे पूर्व रीगल रिसोर्सेस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल किशोर पुड़िया, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, विकास लल्ला आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक अनिल किशोर पुड़िया ने बताया कि वर्ष 2018 से संचालित  कंपनी का उत्पादन क्षमता में चार गुणा वृद्धि हुई है। जिसका पुरा श्रेय जिला सहित सीमांचल क्षेत्र के मक्का उत्पादक किसानों को जाता हैं। इसलिए कंपनी ने एक योजना लाई है जिसका नाम रीगल आपके द्वार है। उन्होंने बताया कि अब मक्का उत्पादक किसानों से सीधे खुला मकई नाप कर ली जाएगी। साथ ही आरटीजीएस के माध्यम से सेम डे उनके खाते में मकई का मूल्य भी भुगतान कर दिया जाएगा। प्रबंध निदेशक अनिल किशोर पुड़िया ने कहा कि मक्का उत्पादक किसान अपनी उपज सीधे कंपनी को दे और उचित कीमत पाएं। उन्होंने मक्का उत्पादक किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि आज के समय के अनुरूप उद्योगों और किसानों को मिल-जुलकर काम करना होगा ताकि दोनों की जरूरतें पूरी हो सकें और ऐसा होने से कृषि व उद्यम क्षेत्र के साथ ही देश को भी काफी फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान उद्योगों के फायदे और जिला क्षेत्र के मक्का किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कंपनी के जरिए श्रृंखलाबद्ध तरीके से अनेक नीतिगत सुधार किए व योजनाएं प्रारंभ की हैं। उन्होंने मक्का उत्पादक किसानों को पुरुस्कार, मक्का ढोने वाले चालकों एवं सहचालकों को मुफ्त भोजन, किसानों के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कलेक्शन सेंटर एवं धर्मकांटा की सुविधा सहित कई व्यवस्था सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने का घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान किसान पासबुक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से किसानों को मक्का उत्पादन, भंडारण, बिक्री, लेनदेन, मक्के की रेट की जानकारी जैसे कई सुविधाएं पारदर्शिता के साथ मुहैया कराई  जा रही है और किसान इसका पुरा फायदा उठा रहे हैं। इस दौरान पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने  कहा कि खाद्यान्न व पोषण सुरक्षा के मामले में मक्का में बेहतर संभावनाएं मौजूद हैं। यह फसल विविधिकरण के मामले में भी सही मार्ग दिखाती है, साथ ही किसानों की आय बढ़ाने, खासतौर से वर्षा सिंचित क्षेत्र के छोटे एवं सीमांत किसानों की आय बढ़ाने में काफ़ी उपयोगी साबित हो रहा है। इस मौके पर परचेसिंग हेड विवेक लिल्ला, कंपनी मैनेजर नरेश शर्मा, जनरल मैनेजर राजेंद्र आचार्य, सुरेश मोर, पीआरओ आदित्य नाथ झा, अमित अग्रवाल, अभिषेक मोर आदि सहित जिले से दूरदराज से आए बड़ी संख्या में मक्का उत्पादक किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *