• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण को शुरु करने को ले बीएलटीएफ की बैठक आहुत।


सारस न्यूज, किशनगंज।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन चरण में चलाए जाने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण सोमवार से शुरू होगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने को ले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई। मिशन इन्द्रधनुष के तहत कुल 1966 बच्चों एवं 235 गर्भवती माता के टीकाकरण का लक्ष्य है।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 तीन चरणों में चलाया जा रहा है। प्रथम चरण 11 से 16 सितम्बर तक दूसरा चरण नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक संपन्न हो चुका है। उसके बाद अंतिम व तीसरा चरण 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसमें सभी छूटे बच्चों का सर्वे एवं चिन्हित कर यू-विन प्लेटफॉर्म में पंजीकृत कर टीकाकरण किया जाना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 168 सुपरवायजर, 45 एएनएम एवं 140 आशा कार्यकर्त्ता कर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मिशन के तीसरे चरण में 153 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस मिशन के तहत पहले टीका नहीं लेने वाले या अधूरा डोज लेने वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा तैयार यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सभी की इंट्री की जाएगी। इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करते इस मिशन में डिप्थीरिया, सेप्टम, टेटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा एवं हेपेटाइटिस-बी से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है।
इस मौके पर बीएचएम बसंत कुमार, बीसीएम कौशल कुमार, आरबीएसके के काउंसलर संजीत कुमार, बीएमसी एजाज अहमद अंसारी, प्रखंड मूल्याकंन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून  सहित एएनएम, आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका, आशा फेसिलीटीटर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *