Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने किशनगंज प्रखंड के हालामाला पंचायत में तथा शेष सभी पंचायत में जिला स्तरीय जांच टीम ने सरकारी योजनाओं का किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज प्रखंड के 10 ग्राम पंचायत में संचालित पंचायती राज विभाग के योजनाओं का निरीक्षण जिला स्तरीय टीम से करवाया। इस दौरान डीएम ने स्वयं हालामाला पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया।

किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा किशनगंज के हालामाला पंचायत अंतर्गत औचक निरीक्षण व भ्रमण कर पंचायत में क्रियाशील पंचायती राज विभाग की योजनाओं का निरीक्षण किया गया। डीएम श्रीकांड शास्त्री हालामाला पंचायत में औचक निरीक्षण के क्रम में पंचायती राज विभाग की योजनाओं का बिंदुवार निरीक्षण किया। मुख्य रूप से योजनाओं को ग्राम सभा से पारित करवाने, मास्टर रोल संधारण, मापीपुस्त, एमबी पुस्त, प्राक्कलन अनुरूप कार्य की गुणवत्ता आदि का अवलोकन किया गया है। निर्माणाधीन व अपूर्ण योजना में निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार अन्य 09 पंचायत में जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने निरीक्षण किया है। प्रखंड के ने 9 ग्राम पंचायतों में अपर समाहर्ता किशनगंज अनुज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम, जिला भू-अर्जन अधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी अभिनय भास्कर, वरीय उप समाहर्ता रंजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने मुख्य रूप से पंचायती राज विभाग की योजनाओं यथा नवनिर्मित छठ घाट, सड़क में पेवर्स ब्लॉक, सड़क निर्माण, शौचालय, नाला निर्माण आदि का निरीक्षण किया गया।

ज्ञातव्य हो कि स्वयं डीएम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण करते हुए उसकी प्रभाविकता का अनुश्रवण लगातार किया जा रहा हैं। गठित टीम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक तकनीकी पदाधिकारी (अभियंता) और संबंधित पंचायत के तकनीकी सहायक-सह-कनीय अभियंता भी मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *