सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को दिनदहाड़े कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई के सटे राम किशन शाह के कबाड़ी दुकान से लगभग 20 हजार रुपए टेबुल के गल्ले निकाल कर एक अज्ञात चोर फरार हो गया। वहीं चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी पर समाचार प्रेषण तक अज्ञात चोर की पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में दुकान के मालिक राम किशन साह ने बताया कि लगभग 12:00 बजे वह बगल की दुकान में चाय पीने के लिए गए थे उसी वक्त एक लड़का उनकी दुकान पर आकर गल्ले की ताला तोड़कर उसमें से नगदी लगभग 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। वही सामने रोड पर उस लड़के के साथ एक और युवक होने की बात वह बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना तत्काल कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान दी गई। घटना की सूचना मिलने के उपरान्त थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किए और कार्रवाई में जुट गई हैं। कुर्लीकोट पुलिस द्वारा घटनास्थल के बगल में स्थित पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर शातिर उचक्के की पहचान की जा रही है।