शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, नवादा।
बिहार के नवादा के एसपी गौरव मंगला ने कार्य में लापरवाही बरतने पर दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को थाना के हाजत में बंद कर दिया। पांचो पुलिसकर्मी घंटों हाजत में बंद रहे। पूरा मामला नवादा नगर थाना इलाके का है जहां नवादा के एसपी गौरव मंगला ने थाने के स्टेशन डायरी अपडेट नहीं होने से नाराज होकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को हाजत में बंद कर दिया घटना 8 सितंबर की रात करीब 10:00 बजे की है। पुलिसकर्मी करीब 2 घंटे तक थाने की हाजत में बंद रहे दरअसल बीते गुरुवार को एसपी गौरव मंगला नवादा नगर थाने इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां पर स्टेशन डायरी अपडेट नहीं होने पर नाराज होकर एसआई शत्रुघ्न पासवान, एसआई राम प्ररेखा सिंह, एसआई संतोष पासवान, एसआई संजय सिंह एवं रामेश्वर उरांव को तकरीबन 2 घंटे तक थाने की ही हाजत में बंद कर दिया एवं इन लोगों को सुधर जाने की नसीहत दी।
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने काफी नाराजगी जाहिर करते हुए जांच करने की मांग की है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सीसीटीवी के आधार पर जांच करने की मांग की है।