• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना में पासी समाज का उग्र प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव कर जमकर चल रहा विरोध।

सारस न्यूज पटना।

पटना में पासी समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। लोगों ने विधानसभा घेराव करके विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला। पासी समाज के हजारों लोग पटना के जेपी गोलंबर से बिहार विधानसभा घेराव के लिए निकले। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई। पासी समाज के लोगों का आरोप है कि सरकार के कहने पर पुलिस पासी समाज के लोगों को जबरदस्ती केस में फंसा कर जेल भेज रही है। हजारों पासी समाज के लोग पटना के सड़कों पर उतर कर विधानसभा घेराव के लिए जेपी गोलंबर पर जुटे। वहां सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती थी। लोगों ने बेरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस भीड़ को लगातार रोकने के प्रयास कर रही है। सूचना है कि भीड़ की तरफ से पत्थर भी चलाए जा रहे हैं। पासी समाज का प्रदर्शन पूरी तरीके से उग्र हो चुका है। सड़कों पर पत्थर की बारिश हो रही है। इससे आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। साथ-साथ पत्रकारों को भी चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *