सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के सराय पुलिस चौकी के पास देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार दी. ये घटना तब घटी, जब युवक लक्ष्मी पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था। अज्ञात अपराधियों की गोली से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के महुआरी बगीचा निवासी उमेश पंडित (22 वर्ष), पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। इधर पुलिस चौकी के सामने हुई युवक की हत्या के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अब तो अपराधी पुलिस चौकी के सामने ही युवक की हत्या कर दे रहे हैं। अपराधियों में पुलिस का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है जिसका नतीजा है कि आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है।