सारस न्यूज़, किशनगंज।
राजधानी पटना की सड़कों पर गुरुवार रात को हुई हिंसा को लेकर पटना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के 63 नेताओं और 4000 अज्ञात लोगों पर पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध मार्च के दौरान डाक बंगला चौक में पटना पुलिस पर हमला किया गया। बड़ी संख्या में भाजपा नेता और प्रदर्शनकारी डाक बंगला चौक पहुंचे, बैरिकेड तोड़ दी, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के आंखों पर मिर्ची पाउडर फेंका।
बीजेपी कार्यकर्ता मुकेश से पटना पुलिस ने मिर्ची पाउडर के पैकेट भी बरामद किए हैं। इस हमले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, आंदोलन के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्थिति को सामान्य करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण के निर्देश पर पटना जिला प्रशासन ने पानी की बौछार की और पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था।
बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में कांड संख्या 516/23 दर्ज किया गया है।प्राथमिकी में बीजेपी नेताओं पर प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर हंगामा करना, पुलिस के साथ मारपीट, हमला, पत्थरबाजी और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है। मजिस्ट्रेट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इन नेताओं पर दर्ज किए गए केस।
जिन प्रमुख राजनेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, सांसद सुशील कुमार सिंह, सतीश चंद्र दूबे, रामकृपाल यादव व प्रदीप सिंह शामिल हैं। जबकि विधायकों में नितिन नवीन,अरुण सिन्हा, नीरज कुमार बबलू, नंद किशोर यादव, जीवेश मिश्रा, प्रेम कुमार, विजय खेमका, मुरारी मोहन झा, जीवेश कुमार व संजय सरावग पर केस दर्ज किया गया है। इसी प्रकार, विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, देवेश कुमार, जीवन कुमार, संतोष कुमार सिंह, सुनील चौधरी को नामजद आरोपी बताया गया है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा, युवा मोर्चा पटना जिला के अध्यक्ष उद्यम विशाल व कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा के पुत्र आशीष सिन्हा पर भी केस दर्ज किया गया है।
