सारस न्यूज, बिहार।
बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 29 अप्रैल को कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि चांदी की कीमत में कमी आई है। पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने बताया कि चांदी के भाव में 500 रुपये की कमी आई है। यह अभी चांदी की खरीदारी का अच्छा मौका है। साथ ही बताया कि लग्न को देखते हुए सोने और चांदी की कीमत में अगले कुछ दिनों में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।
बिहार के सबसे बड़े सर्राफा बाजार पटना में शनिवार (29 अप्रैल) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,900 रुपये है। जबकि 28 और 27 अप्रैल को भी इसका यही भाव था। हालांकि बुधवार (26 अप्रैल) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 56,200 रुपये थी।इसके अलावा 24 कैरेट शुद्ध सोने की शनिवार (29 अप्रैल) को कीमत 62,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पिछले दो दिन में इसके भाव में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, बुधवार तक इसका रेट 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी के भाव में भी आई कमी
शनिवार (29 अप्रैल) को चांदी के दाम में 500 रुपये प्रति किलो की कमी देखी जा रही है। पटना के सर्राफा बाजार में कल (शुक्रवार) एक किलो चांदी का भाव 73,000 रुपये था. जबकि आज यह 72,500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता के मुताबिक, चांदी की खरीदारी का यह ग्राहकों के पास अच्छा मौका है।