Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुलिस सप्ताह के उपलक्ष्य में माननीय सांसद डॉ जावेद के द्वारा गलगलिया थाना परिसर में किया गया पौधरोपण

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।

आम लोगो के बीच पुलिस का रिलेशन मजबूत करने को लेकर चलाए जा रहे पुलिस सप्ताह के दौरान शनिवार को गलगलिया थाना परिसर में पौधा-रोपण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज सांसद डॉ जावेद उपस्थित थे। एक वृक्ष सौ पुत्र के समान, वृक्षो से मनुष्य का जीवन जुड़ा हुआ है। जितनी हरियाली धरती पर होगी उतना ही मनुष्य का जीवन सुखमय होगा। उक्त बातें सांसद डॉ मो.जावेद ने पुलिस सप्ताह आयोजन के तहत पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा की हर मनुष्य को कम से कम पांच वृक्ष लगाने के साथ ही उसकी देखरेख भी करनी चाहिये। गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने कहा कि पुलिस हमेशा आम लोगो की सेवा में तत्पर रहती है। पुलिस व आमजन के बीच बगैर बेहतर रिश्ते के अच्छी पुलिसिंग सभंव नही है। थानाध्यक्ष ने माननीय सांसद से थाना की चारदिवारी को ऊंचा कराने की माँग की।
पौधरोपण कार्यक्रम के अलावे किशनगंज सांसद ने भातगाँव पंचायत के सीमावर्ती गाँव थारोधादनी, ठीकाटोली, भकसरभिट्ठा, निम्बूगुड़ी, नेंगड़ाडूबा का दौरा कर सड़क, पुल पुलिया के अलावे लोगों की समस्या को सुना और दूर करने का आस्वासन दिया। इस दौरान मौके पर सांसद प्रतिनिधि मो.एहसान, पूर्व जिला पार्षद मुख्तार आलम, उत्तम दास, मो.मोइनुद्दीन सहित अन्य कार्यकर्ता  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *