सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
धमदाहा पुलिस ने पटना से मिली शिकायत के अनुसार थाना क्षेत्र के सौरकाही गांव से 15 लीटर देसी शराब महुआ को जब्त किया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना पर धमदाहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा सौरकाही गांव में छापेमारी की गई जहां गांव निवासी सुरेश मुखिया के पुत्र नेवा लाल मुखिया के घर के पीछे से तीन अलग-अलग गैनल में रखी 15 लीटर देसी शराब मिली। हालांकि आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के घर के पीछे से 15 लीटर देसी शराब को जब्त किया है। वहीं देसी शराब रखने के आरोप में नेवालाल मुखिया पर मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
