Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया। ईडी के मुताबिक, जांच में पाया गया था कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन एक लोकसेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। ईडी ने उल्लेख किया कि इस रकम का उपयोग जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद को लिए गए कर्ज की अदायगी के लिए किया गया था। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का ईडी का मामला अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज एफईआआर से उपजा है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद अब सत्येंद्र जैन को मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री सत्येंद्र जैन को बचाने का काम कर रहे हैं। इससे आम आदमी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि हवाला कारोबारियों के साथ मिलकर मंत्री ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। ईडी के साथ ही आयकर विभाग की जांच में भी यह बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *