• Wed. Dec 24th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बनारस में सोना लूट मामले का एक आरोपित किशनगंज से गिरफ्तार

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बनारस में घटित आधा किलो सोना लूट मामले की जांच के लिए यूपी पुलिस किशनगंज पहुंची। एसआई सौरभ पांडे के नेतृत्व में गठित बनारस पुलिस टीम ने शहर के चुड़ीपट्टी कुतुबगंज में छापेमारी कर इरफान नामक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पुलिस टीम सोनारपट्टी स्थित राज अलंकार ज्वेलर्स पहुंची। टीम ने राज अलंकार ज्वेलर्स के संचालक से पूछताछ की। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। जबकि प्रतिष्ठान संचालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क जब्त कर लिया है। इस बीच यूपी पुलिस की छापेमारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि यूपी पुलिस ने टाउन थाना पुलिस को छापेमारी की जानकारी पूर्व में नहीं दी थी। इसके बावजूद भी टाउन थाना पुलिस ने जांच में यूपी पुलिस का भरपूर सहयोग दिया। छापेमारी के बाद यूपी पुलिस गिरफ्तार आरोपित को लेकर टाउन थाना पहुंची। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार गत 12 सितंबर को आरोपित इरफान ने अपने साथियों के साथ मिलकर बनारस के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोना कारोबारी के कर्मी से आधा किलो सोना लूट कर फरार हो गया था। मामले को लेकर बनारस के कोतवाली थाना में लूट का मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद जब कर्मी ने सोना कारोबारी को मामले की जानकारी दी। लेकिन कारोबारी ने कर्मी पर सोना गायब करने का आरोप लगाते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे कर्मी की मौत हो गई। घटना को लेकर वाराणसी के चौक थाना में कारोबारी के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इरफान की पहचान की और उसका सुराग ढ़ूंढते हुए किशनगंज पहुंच गई। लेकिन यूपी पुलिस ने किशनगंज पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। विगत एक सप्ताह से यूपी पुलिस किशनगंज में ही कैंप कर रही थी और इरफान पर नजर रख रही थी। बुधवार शाम मौका मिलते ही पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि टीम के नेतृत्वकर्ता सौरभ पांडे ने जांच पूरी होने तक इस संबंध में कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि यूपी पुलिस के द्वारा किशनगंज पुलिस को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई थी। इसके बावजूद भी किशनगंज पुलिस यूपी पुलिस को जांच में हरसंभव मदद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *