सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बड़ी खबर तमिलनाडू के मदूरै रेलवे स्टेशन से सामने आ रही है, जहां लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में नौ यात्रियों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह से जल गया है।
गैस सिलेंडर से लगी आग
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट में मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। रेलवे के अनुसार कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर कोच में घुस गये थे। माना जा रहा है कि इसी सिलेंडर के कारण आग लगी है। अधिकारी पूरे घटना की जांच में जुट गई है।
रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। टूरिस्ट कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी और कल चेन्नई पहुंचने वाली थी। और इसके बाद इसे वहीं से लखनऊ लौटना था।