राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
भारत–नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक क्षेत्र में शनिवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) एवं जन निर्माण केंद्र द्वारा बाल तस्करी और बाल विवाह रोकथाम को लेकर संयुक्त जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में बढ़ते बाल तस्करी एवं मानव तस्करी के मामलों के प्रति लोगों को जागरूक करना और इनके विरुद्ध सामूहिक अभियान को मजबूत बनाना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसबी के उप कमांडेंट दिनेश कुमार ने की। इस दौरान एसएसबी के जवानों के साथ जन निर्माण केंद्र के सामाजिक कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यशाला में बाल तस्करी, मानव तस्करी और बाल विवाह के कारण, प्रभाव तथा रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गई।
जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत–नेपाल सीमा पर एसएसबी और जन निर्माण केंद्र की 24 घंटे सक्रिय उपस्थिति बनी रहेगी। सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या बाल तस्करी की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थाएँ मिलकर इस क्षेत्र को बाल तस्करी मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
