सारस न्यूज, किशनगंज।
बाल श्रम रोकने के लिए आम लोगों में जागरुकता लाने को लेकर बुधवार को जुलजुली (किशनगंज) स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर से जागरुकता रथ निकाला गया। जो किशनगंज शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जाकर बाल श्रम रोकने के प्रति लोगों में जागरुकता लाएगा।
जागरुकता रथ को उप श्रमायुक्त भागलपुर सह कटिहार के सहायक श्रमायुक्त आदित्य राजहंस व किशनगंज के श्रम अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार महतो ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रम एमएलअधीक्षक वीरेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि विभाग के प्रधान सचिव अरिवंद कुमार चौधरी के निर्देश पर बाल श्रम के प्रति समाज के प्रत्येक लोगों में जागरुकता लाने के लिए यह जागरुकता रथ निकाला गया है। साथ ही जागरुकता रथ पर बैनर व माइक के जरिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। धावा दल के माध्यम से बाल श्रम की संभावना वाले स्थान पर उनका शपथ पत्र भरवाया जा रहा है। इस शपथ पत्र के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि दुकानदार सहित प्रतिष्ठान के मालिक भविष्य में कभी भी बाल श्रमिक नहीं रखेंगे। इसके अलावा दुकान और प्रतिष्ठान पर बाल श्रम मुक्त है। इससे संबंधित स्टीकर भी चिपकाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी पूरे जिला में जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। उसके बाद बाल श्रमिकों के विमुक्ति की कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिसमें दोषी नियोजकों और मालिकों को आर्थिक दंड के साथ एफआइआर दर्ज किए जाएंगे। दोषी नियोजक और मालिकों को करीब सत्तर हजार तक आर्थिक दंड के साथ दो वर्ष की कारावास भी हो सकती है।
उन्होंने लोगों से अपील भी की है, कि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे या बच्ची को अपने घर में घरेलू नौकर के रूप में नही रखेंगे। होटल, चाय दुकान, नाश्ता सहित अन्य कोई भी दुकान, गैरेज, प्लाई फैक्ट्री सहित किसी भी फैक्ट्री में नियोजित नही करेंगे। अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी। इस दौरान मुख्य रूप से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिव कुमार और सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।
बाल श्रम रोकने के लिए जागरुकता लाने को लेकर निकाला गया जागरुकता रथ, बाल श्रम की संभावना वाले स्थान पर भरवाया जा रहा है शपथ पत्र।
