• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिंदु अग्रवाल की कविता #16 (मैंने खोजा अपने बचपन को)

सारस न्यूज, बिहार/ किशनगंज।

मैंने खोजा अपने बचपन को

मैंने खोजा अपने बचपन को
आवाज लगाई बहुतेरी।
न जाने क्यूँ सताती है,
मुझे याद बचपन तेरी?

कहाँ गुम हो गई,हँसी ठिठोली
धूल सनी साखियों की टोली,
आमो की बगिया में खेले
ऐ बचपन तुझ संग आँख मिचौली।

मम्मी-पापा से छुप-छुप कर
बगिया के माली से डर कर,
चोरी - चोरी फूल चुराना
आम चुराते बारी-बारी।

क्यूँ छोड़ गया तू बचपन मुझको?
कहाँ गुम हो गई हँसी ठिठोली
ना बचपन वाले गीत सुहाने,
ना कीचड़ वाली होली।

बिंदु अग्रवाल
किशनगंज,बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *