Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के मधुबनी में एक नशेड़ी पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपनी ही बेटी की कर दी हत्या।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार के मधुबनी में बासोपट्टी थानाक्षेत्र के पंचरत्न गांव में एक शराबी पिता ने अपनी ही 12 साल की बेटी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने अपने आधे दर्जन साथियों के साथ मिलकर बुधवार को बछराजा नदी के किनारे शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। घटना को लेकर मृतका अंजली कुमारी की मां सीता देवी ने बासोपट्टी थाना में आवेदन देकर पति प्रमोद यादव समेत करीब आधे दर्जन लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।

सीता देवी ने बताया
सीता देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात में शराब के नशे में उसका पति प्रमोद यादव उनके साथ मारपीट कर रहा था। मां को पिता द्वारा मारपीट करते देख बीच-बचाव करने अंजली कुमारी आई थी। इसके बाद तत्काल घरेलू विवाद को देखते हुए रात में ही सीता देवी अपने मायके चली गई। अंजली कुमारी को सीता देवी ने अपने साथ मायके जयनगर थाना क्षेत्र के सिलकोर गांव चलने को कहा, लेकिन अंजली ने जाने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वह यहीं रहेगी। बुधवार सुबह में किसी ने सीता देवी को मोबाइल पर जानकारी दी कि अंजली कुमारी की मौत हो गई है। बेटी की मौत की खबर मिलने पर सीता देवी अपने ससुराल पंचरत्न गांव पहुंची। तब तक आरोपी प्रमोद यादव ने अन्य लोगों के सहयोग से शव का  अंतिम संस्कार कर दिया था।

गले में फंदा डालकर की हत्या
सीता देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटी अंजली कुमारी को सनकी मिजाज के उसके पति प्रमोद यादव ने ही मारपीट करते हुए एक रस्सी से गले में फंदा लगाकर मार दिया और नीचे उतारकर सुला दिया। बुधवार को सुबह एक बाइक पर लादकर जलाने के लिए ले जा रहा था, तब लोगों द्वारा पूछे जाने पर बताया कि तबियत खराब है, इसलिए इलाज कराने के लिए ले जा रहे हैं और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सीता देवी ने बताया है कि उसने बेटी का अंतिम बार मुंह तक नहीं देखा। यह भी बताया कि आरोपी पति प्रमोद यादव नाबालिग दो बेटी और एक बेटे को भी साथ ले गया है। पुलिस उसकी छानबीन कर  रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *