शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
बिहार के बेगुसराय के बखरी प्रखंड के अंचल अधिकारी शिवेंद्र कुमार पर एक युवक ने चाकू से आवास में घुसकर हमला कर दिया जिससे सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बखरी थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही घायल अंचलाधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विभाग के द्वारा अंचल अधिकारी शिवेंद्र कुमार का तबादला गया जिले में किया गया था। फिलहाल वो बखरी स्थित अपने निजी आवास पर रह रहे थे। घटना रात 8.30 बजे की है। घटना उस वक्त हुई जब बखरी के अंबेडकर चौक स्थित सीओ के निजी आवास पर युवक अचानक घुस गया और चाकू से कई दफे हमला किया दिया। सीओ पर हमला करने के बाद युवक भागने लगा जिसे स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। घायल सीओ का स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है।
घटना बखरी थाना क्षेत्र के स्थित सीओ आवास की है। बताया जाता है कि घटना के वक्त बखरी सीओ शिवेंद्र कुमार आवास में ही थे। तभी शकरपुरा गांव का रिटायर्ड आर्मी जवान मोहन कुमार घर में दाखिल हुआ और सीओ शिवेंद्र कुमार पर कई बार चाकू से हमला करने लगा। चाकू लगने से सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में सीओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया अंचल अधिकारी पड़ हमला क्यों किया गया पुलिस इसके पीछे के कारण पता लगने में लगी हुई है।
