• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेगूसराय में बकाया रुपया मांगने आए रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार।

By

Aug 29, 2023 #हत्या

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बेगूसराय के बखरी में रुपये लेनदेन के मामले में गोली मारने से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के सीही गोढियाड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय रामचंद्र महतो के रूप में हुई है। घटना सोमवार की दोपहर बखरी थाना क्षेत्र की चकहमीद पंचायत के मनी नदैल नवटोलिया गांव की है। पुलिस घायल का इलाज करा रही थी लेकिन अस्पताल में रामचंद्र महतो की मौत हो गई। हत्या के आरोपी शीवन महतो की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना को लेकर यहां तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग घटना का कारण पैसे के लेनदेन को मान रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी शीवन महतो ने अपने भाई रामबदन महतो के समधी से उधारी के तौर पर तीन लाख रुपये लिए थे। सोमवार को रामचंद्र अपना रुपया मांगने मनी नदैल गांव में शीवन के यहां पहुंचा था। लेकिन शीवन के घर पर नहीं होने की जानकारी स्वजन की ओर से दी गई। इसके बाद वह शीवन को खोजते हुए नदैल चौक पहुंचा, जहां दोनों की मुलाकात होते ही उसने अपने रुपए देने की बात की। इस दौरान हुई बहसबाजी में शीवन ने रामचंद्र को गाली-गलौज करते हुए उसे जमीन पर पटक दिया और पास में रखे हथियार से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग डर के कारण अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। लोगों ने बताया कि शीवन ने चार चक्का वाहन बुलाया और घायल रामचंद्र को वहीं छोड़ फरार हो गया। हालांकि, चर्चा यह भी है कि शीवन और उसकी पत्नी के बीच कोई विवाद चल रहा था जिसे सुलझाने के लिए रामचंद्र वहां गया था। इस दौरान विवाद बढ़ने पर शीवन ने उसे गोली मार दी।

पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला

घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को वहां कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस को शीवन का घर भी खाली मिला। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है। इस बाइक के बारे में कहा गया है कि यह रामचंद्र की बाइक है। लोगों में यह भी चर्चा है कि रामचंद्र के साथ उसका पुत्र भी था। उस पर भी शीवन ने गोली चलाई थी। किंतू वह भागने में सफल रहा। इधर, घायल रामचंद्र को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती घायल रामचंद्र महतो की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल के साथ आई आरोपी शीवन महतो की पत्नी से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इसके बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *