• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भागलपुर रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान में हुआ बदलाव, बनेंगे 7 प्लेटफॉर्म और 8 ट्रैक।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

रेलवे द्वारा भागलपुर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का कार्य प्रस्तावित है। इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। री-डेवलपमेंट के तहत अब भागलपुर स्टेशन पर आठ ट्रैक और सात प्लेटफार्म होंगे। वर्तमान में सात ट्रैक और छह प्लेटफार्म बनने थे। मास्टर प्लान में आशिंक बदलाव करते हुए नया डिजाइन तैयार किया गया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन जरूरत से काफी कम चौड़े है। उसकी चौड़ाई बढ़ाने के लिए नया डिजाइन प्रस्तावित है, ताकि सभी प्लेटफार्म की चौड़ाई समान हो सके।

प्रस्तावित डिजाइन के मुताबिक जिस जगह वर्तमान में प्लेटफार्म नंबर एक है, वहीं से नई रेल ट्रैक बिछाई जाएगी। इसके लिए डिजाइन को मालदा डिवीजन से ईस्टर्न रेलवे को भेजा गया है। नये संशोधित डिजाइन में ही रेल ट्रैक को तैयार किया गया है और इसका स्कैच भी तैयार कर लिया गया है। दरअसल, पिछले माह ईस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) अमर प्रकाश द्विवेदी निरीक्षण के लिए भागलपुर पहुंचे थे। उनकी नजर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) से गुजरते समय दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ पर पड़ी। इस पर उन्होंने मालदा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) विकास चौबे के साथ काफी देर तक विचार विमर्श किया था। इसके बाद ही निर्णय लिये जाने की बात हुई थी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *