सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मणिपुर में जुलाई से गायब दो छात्रों की मौत हो गई है। राज्य सरकार की जांच में ये बात सामने आयी है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस पर दुख ज़ाहिर करते हुए कहा है कि सीबीआई की टीम अब मामले की जांच करेगी।
एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है- “लापता छात्रों की मौत की ख़बर दुखद है। मैं राज्य के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही अपराधियों को पड़कने के लिए काम कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण जांच में और तेजी लाने के लिए सीबीआई के निदेशक एक विशेष टीम के साथ कल सुबह एक विशेष उड़ान से इंफाल पहुंच रहे हैं। उनकी उपस्थिति इस मामले को तेजी से हल करने के लिए हमारे अधिकारियों की मदद करेगी। अपराधियों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए मैं लगातार गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हूं।”
मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक़ इंफ़ाल की रहने वाली 17 साल की हिजाम लिनथोइंगंबी और 20 साल के फिजाम हेमजी 6 जुलाई से लापता थे। मंगलवार को राज्य सरकार ने अपनी जांच के बाद बताया कि दोनों नौजवानों की मौत हो गई है और शक है कि इनकी हत्या के पीछे कुकी चरमपंथियों का हाथ हो सकता है।
मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच मई से हिंसा चल रही है, संघर्ष के कारण 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 60,000 लोग विस्थापित हो गए है।