सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मणिपुर के नोनी जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां छात्रों को ले जा रही दो बस अनियंत्रित होकर पटल गई। इस हादसे में 15 छात्रों की मौत की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मणिपुर के नोनी जिले के बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार मणिपुर के थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल यारिपोक के छात्रों को लेकर दो बसे एजुकेशन टूर पर जा रही थी। इ
सी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम, स्थानीय पुलिस के जवान और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे में घायल हुए छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे के बाद घटनास्थल पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए घटना की पुष्टि की है।
