Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मध्यप्रदेश के छतरपुर में चार साल का मासूम बोरवेल में गिरा; मासूम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी बच्चे को बचाने सेना ने संभाला मोर्चा, करीब 28 फीट खोदा जा चुका गड्ढा।

सारस न्यूज टीम, मध्यप्रदेश।

मध्यप्रदेश के छतरपुर में बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बच्चे को बचाने के लिए अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। नौगांव से सेना का दल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए यहां आया है। इससे पहले SDERF (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स), पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू कार्य पर लगी है। यहां रुक-रुककर बारिश होने से रेस्क्यू में परेशानी भी आई। टीम ने बारिश से बचने के लिए तिरपाल से गड्ढे के आसपास का क्षेत्र कवर कर बचाव कार्य किया।

बता दें कि बच्चा 25 फीट की गहराई में फंसा है। उसे ऑक्सीजन भी दी जा रही है। गड्‌ढे से पैरेलल अब तक 28 फीट खुदाई की जा चुकी है। बच्चे को निकालने के लिए टनल भी बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम अब बच्चे से महज कुछ ही दूर है। जल्द ही रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद है।

कैमरे में नजर आया बच्चे का मूवमेंट

घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर गांव के पास की है। यहां नारायणपुरा के रहने वाले अखिलेश यादव का 4 साल का बेटा दीपेंद्र यादव परिवार के साथ खेत पर गया था। जो खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया। बच्चा दोपहर ढाई बजे से गड्ढे में फंसा है। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। बोरवेल के अंदर कैमरा डाला गया जिसमें बच्चे का मूवमेंट भी नजर आया है। मौके पर SDERF (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स) की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। बच्चे ने टीम द्वारा गड्‌ढे में डाली गई रस्सी पकड़ ली है। कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि मासूम दीपेंद्र 25 फीट की गहराई पर फंसा है। बच्चा बात कर रहा है। बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई भी दी जा रही है।

CM शिवराज ने बच्चे की मां से की बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियोकॉल के माध्यम से बच्चे की मां से बात की। सीएम ने उन्हें बच्चे को सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया। प्रशासनिक अमला रेस्क्यू में जुट गया है। CMO ओमपाल सिंह भदौरिया ने फीता डालकर ये जाना कि बच्चा कितने फीट की गहराई पर फंसा है। खुद DSP शशांक जैन भी गड्ढे में उतरे। ग्वालियर, जबलपुर और सागर से SDERF की टीमें भी रवाना हो गई हैं। शाम करीब 4 बजे लखनऊ से 27 जवानों की NDRF टीम भी रवाना हो गई है। बचाव कार्य में आर्मी यूनिट भी बुलाई गई है।

150 लोग रेस्क्यू में लगे

बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम के करीब 150 लोग लगे हैं। इसमें एसडीआरएफ, पुलिस, नगर पालिका और नगर सेना की टीम शामिल है। इसके अलावा करीब 300 से ज्यादा ग्रामीण भी मदद के लिए मौजूद हैं। बोरवेल में कैमरा डाला गया है। वहीं, तीन जेसीबी से बोरवेल से करीब 7 फीट दूर से खुदाई की जा रही है।

मां बोली- बारिश के पहले ही हटाई थी झाड़ियां।

मां लक्ष्मी यादव ने बताया कि बेटा दादा के साथ खेत पर गया था। उनके दो बेटे हैं। बड़ा नरेश और छोटा दीपेंद्र है। पिछले साल ही नर्सरी में दाखिल करवाया था। एक साल पहले ही खेत पर बोरवेल लगवाया था। पानी नहीं निकलने के कारण बोरवेल को कंटीली झाड़ियां रखकर बंद कर दिया गया था। बारिश के पहले खेत बनाने के लिए हाल ही में झाड़ियों को हटाया गया था। वहां खेलते हुए दीपेंद्र बोरवेल के पास गया और हादसा हो गया।

कलेक्टर बोले- बारिश के कारण रेस्क्यू में आ रही दिक्कत।

कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि बच्चा 30 से 40 फीट गहराई पर फंसा है। बोरवेल के समानांतर खुदाई की जा रही है। बच्चे को ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही है। बारिश के कारण कीचड़ हो गया है। इससे रेस्क्यू में थोड़ी दिक्कत आ रही है। हालांकि सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ली रेस्क्यू की जानकारी
छतरपुर में बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर पर CM शिवराज सिंह ने अफसरों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली है। शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और कलेक्टर छतरपुर से फोन पर चर्चा कर निर्देश दिए हैं कि बच्चे को शीघ्र निकालने की समुचित व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ की टीम को भी निर्देश दिया है कि वह घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को निकालने का कार्य प्रारंभ करे।

इमरजेंसी ड्यूटी में लगे आलोक सिंह ने बताया कि बच्चे से बात हुई है। वह 30 से 40 फीट के बीच फंसा है। इस हिसाब से अभी बोरवेल में 5 पॉइंट पर ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। गहराई ज्यादा होने पर सप्लाई के पॉइंट को बढ़ाना पड़ता है। अभी हमारे पास 100 और 200 किलो के 6 सिलेंडर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *