सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रमवां स्टेशन के पास मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना रविवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। इस हादसे के बाद हावड़ा-दिल्ली रूट पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रयागराज से डीआरएम समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रेलवे की एक तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची है। अधिकारी हादसे के कारणों का पता लगा रही है।