सारस न्यूज, जमुई।
जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर से मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए जा रही बीएमपी जवानों से भरी बस पलट गई जिसमे 23 जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
वहीं हादसे में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 18 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई जाने वाले हैं। उसी की तैयारी को लेकर मुजफ्फरपुर जिले से बीएमपी 6 बटालियन के जवानों को लेकर यह बस जमुई पुलिस लाइन जा रही थी उसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।