विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को गलगलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी ने पूर्व की तरह शांतिपूर्ण माहौल में यह पर्व मनाने की सभी से अपील की। थाना क्षेत्र के गलगलिया दरभंगिया टोला एवं डीमहाट गांव में मुहर्रम खेल व मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें संबंधित गतिविधि एवं समय के बारे में चर्चा की गई। आगामी 29 जुलाई को होनेवाले इस पर्व में आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस व मेले के दौरान पुलिस बल लेकर खुद मौके पर वह तैनात रहेंगे। खासकर असामाजिक तत्वों पर उनकी पैनी नजर रहेगी और पर्व में खलल डालने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। चर्चा के क्रम में थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि अफवाह फैलाने से दूर रहे तथा इस तरह की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस को जानकारी दें। इस अवसर पर थानाध्यक्ष के साथ भातगाँव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी, सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
