• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

यूपीएससी में सौ फीसद नेत्रहीन दिल्ली की आयुषी ने लाया 48वां स्थान। देशभर में चर्चित हो रही हैं इनकी हौसले की कहानी।

सारस न्युज टीम, नई दिल्ली।

देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस परीक्षा के पहले तीनों पायदान पर लड़कियों ने बाजी मारी है। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है 48वां स्थान प्राप्त करने वाली दिल्ली की आयुषी शर्मा की। आयुषी देख नहीं सकती हैं। वह सौ फीसद नेत्रहीन हैं, बावजूद उन्होंने अपने हौसलों की उड़ान से सामान्य वर्ग के टॉप 50 में जगह बनाई है।

दिल्ली की आयुषी पूरी तरह से नेत्रहीन होने के बावजूद इनके हौसले की कहानी किसी से भी कमजोर नहीं हैं। इन्होंने अपने हौसलें की दम पर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के परिणाम में 48वां रैंक हासिल कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

दिल्ली के रानीखेड़ा की रहने वाली 30 वर्षीय आयुषी शर्मा बचपन से ही बेहद प्रतिभावान रही हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज तक उन्होंने हमेशा टॉप किया है। फिलहाल वह दिल्ली के मुबारकपुर स्थित एक स्कूल में इतिहास की लेक्चरर हैं। पढ़ने और पढ़ाने में रुचि रखने वाली आयुषी ने इससे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में भी टॉप किया था।
आयुषी ने वर्ष 2009 में 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के केशवपुरम स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान से आगे की पढ़ाई की थी। वर्ष 2011 में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया और एसपीएम कॉलेज की टॉपर रहीं। 2016 में उन्होंने इग्नू से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके बाद 2019 में जामिया मिलिया इस्लामिया से बीएड की पढ़ाई पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *