विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
राजगंज के मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत टाकीमारी इलाके में सुबह से मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। कल टाकीमारी इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आग लगने की घटना हुई थी। मिलनपल्ली चौकी पर लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि, आज इलाके में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। इलाके के मतदाता सुबह से ही मतदान कर रहे हैं। हालांकि, कई लोगों का कहना है कि मतदान में काफी वक्त लग रहा है। साथ ही अभी किसी तरह की अशांति की कोई खबर नहीं है। मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल तैनात हैं।