सारस न्यूज, पटना।
बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज परिसर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) से जुड़े छात्रों ने काला झंडा दिखाकर विरोध किया और साथ ही “जे. पी. नड्डा गो बैक” के नारे लगाए। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन कार्यकर्ता पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने और नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने सहित कई मांग करते नजर आए। इस दौरान विरोध कर रहे छात्र उनकी गाड़ी के आगे लेट गए। बढ़ते हंगामे को मद्देनजर रखकर पुलिस ने लाठी चार्ज कर मामले को शांत किया।
