सारस न्यूज टीम, भागलपुर।
अग्निपथ योजना के विरोध में लखीसराय में दो ट्रेनों में आग लगा दी गयी। इस दौरान मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी के एक यात्री की मौत हो गयी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्री की मौत दहशत के कारण हो गयी जिस ट्रेन में आग लगायी गयी उसमें वो सवार थे। वहीं भागलपुर के खरीक में अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पथराव के विरोध में 6 से 7 चक्र फायरिंग की सूचना है ।
